उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक बैलेंस ,Ifsc code, नेट बैंकिंग | Uttar Pradesh Cooperative Bank

Spread the love

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में सहकारी संस्थाओं के लिये सन्तुलन केन्द्र के रूप में कार्य करता है।

 

 

कोऑपरेटिव बैंक में खाता कैसे खोलें?

 

भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्रामीण सहकारी बैंकों में खाता खोलने के लिए आधार पत्र कोई स्कीम के तहत शामिल लोगों के लिए आधिकारिक दस्तावेज के रूप में स्वीकार करने का फैसला किया है इससे लोगों को जॉब कार्ड धारकों या कार्यकर्ताओं को उनके पैसे को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.

राज्य और जिला सहकारी बैंकों को जारी एक संदेश में आरबीआई ने कहा है कि खाते आरबीआई के नियमों के साथ खोले जा सकते हैं जिससे कि काले धन को वैध करने की कोशिश की रोकथाम हो सके.उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक में खाता खोलने के लिए आप इस बैंक की नजदीकी शाखा मैं जा सकते हैं और वहां पर जरूरी दस्तावेज जैसे कि :

1) पासपोर्ट
(2) पैन कार्ड
(3) मतदाता पहचान पत्र
(4) ड्राइविंग लाइसेंस
(5) पहचान पत्र (बैंक के सन्तुष्ट होने की शर्त पर)
(6) बैंक की सन्तुष्टि के लिए मान्यता प्राप्त सरकारी प्राधिकारी या सरकारी कर्मचारी द्वारा ग्राहक के पहचान तिाा निवास को सत्यापि करता हुआ पत्र
(7) नरेगा जॉब कार्ड
(8) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधर लेटर।

आदि जमा करके अपना खाता खुलवा सकते हैं भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्रामीण सहकारी बैंकों में खाता खोलने के लिए आधार पत्र कोई स्कीम के तहत शामिल लोगों के लिए आधिकारिक दस्तावेज के रूप में स्वीकार करने का फैसला किया है इससे लोगों को जॉब कार्ड धारकों या कार्यकर्ताओं को उनके पैसे को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.

राज्य और जिला सहकारी बैंकों को जारी एक संदेश में आरबीआई ने कहा है कि खाते आरबीआई के नियमों के साथ खोले जा सकते हैं जिससे कि काले धन को वैध करने की कोशिश की रोकथाम हो सके.

 

 

इसे भी पढ़े:-समूह सखी क्या है?

 

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक IFSC CODE :

 

सर्विस ब्रांच,
2, महात्मा गांधी मार्गए लखनऊ।
UPCB0000001

0522-4151200

मुख्य शाखा,
2, महात्मा गांधी, लखनऊ।
UPCB000MAIN

0522-2623269

विधानसभा मार्ग शाखा,
14, विधानसभा मार्ग, लखनऊ।
UPCB0000002

0522-2629257

आलमबाग शाखा,
सिंगार नगर रोड, आलमबाग, लखनऊ।
UPCB0000003

0522-2456410

अलीगंज शाखा,
सी-46,सेक्टर – जी,अलीगंज, लखनऊ।
UPCB0000004

0522-2321431

अमीनाबाद शाखा,
173/33,बी.एन. वर्मा रोड,अमीनाबाद, लखनऊ।
UPCB0000005

0522-2615346

जयनारायन डिग्री कालेज शाखा,
जे.एन.डी.सी. कालेज, लखनऊ।
UPCB0000006

0522-2630969

नादान महल रोड शाखा,
नादान महल रोड, लखनऊ।
UPCB0000007

0522-2269377

नाका हिण्डोला शाखा,
नाका हिण्डोंला, लखनऊ।
UPCB0000008

0522-2691860

निराला नगर शाखा,
बी-193, सिन्हा मार्केट,
आई.टी. कालेज के पास, लखनऊ।
UPCB0000009

0522-2787158

रामसागर मिश्रा नगर शाखा,
ए-40, रामसागर मिश्रा नगर,लखनऊ।
UPCB0000010

0522-2346747

सदर शाखा,
630, महाबीर प्रसाद रोड,सदर बाजार, लखनऊ।
UPCB0000011

0522- 2480765

तालकटोरा शाखा,
45/17, 46/17 बी, राजाजी पुरम, तालकटोरा लखनऊ
UPCB0000012

0522-2661708

क्राइस्ट चर्च कालेज शाखा,
क्राइस्ट चर्च कालेज, कानपुर।
UPCB0000013

0512-2367317

डी.ए.वी. कालेज शाखा,
सिविल लाइन,डी.ए.वी. कालेज,कानपुर
UPCB0000014

0512-2305341

बिरहाना रोड शाखा,
24/107, बिरहाना रोड, कानपुर
UPCB0000015

0512-2369540

नवीन मार्केट शाखा,
70/71, परेड,नवीन मार्केट,कानपुर।
UPCB0000016

0512-2304863

मोतीझील शाखा,
111-ए/325, अशोक नगर, मोतीझील, कानपुर।
UPCB0000017

0512-2525188

गोविन्द नगर शाखा,
मिश्रा मार्केट,गोविन्द नगर, कानपुर
UPCB0000018

0512-2654267

सर्वोदय नगर शाखा,
सर्वोदय नगर, कानपुर।
UPCB0000019

0512-2218597

सीतापुर शाखा,
ट्रान्सपोर्ट चैराहा, सीतापुर।
UPCB0000020

05862-242253

बरेली शाखा,
95-उ, सिविल लाइन, बरेली।
UPCB0000021

0581-2573482

आगरा शाखा,
बेलनगंज, आगरा।
UPCB0000022

0562-2622263

गाजियाबाद शाखा,
इ- 23, नई आर्य नगर मेरठ रोड, गाजियाबाद।
UPCB0000023

0120-2781403

फैजाबाद शाखा,
बजाजा बाजार, फैजाबाद।
UPCB0000024

05278-222112

गोण्डा शाखा,
लाला छोटे का हाता,स्टेशन रोड,
मो. महारानी गंज, गोण्डा।
UPCB0000025

05262-228390

वाराणसी शाखा,
बी-47/179 लक्सा रोड, वाराणसी।
UPCB0000026

0542-2401707

सठियांव शाखा,
स्टेशन रोड,
सठियांव, आजमगढ़।
UPCB0000027 05462-272311
मुख्यालय,
2, महात्मा गांधी मार्गए लखनऊ।
UPCB0000100 0522-4151200

 

 

कोऑपरेटिव बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?

 

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक द्वारा पासबुक पर दी गई टोल फ्री नंबर पर कॉल करके या आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर पासबुक का छाया प्रति बैंक से लेकर आप अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं और यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप किसी भी नेट बैंकिंग का ऐप अपने फोन मे इस्टाल करके आप अपने फोन से आसानी से बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

 

 

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक ब्याज दर :

 

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक यह बैंक मुख्य रूप से किसानों व महिलाओं और स्व सहायता समूह के लिए बनाया गया है जिस की ब्याज दरें न्यूनतम रखी गई है

इस बैंक की ब्याज दरें इस प्रकार हैं :

 बचत खाते की ब्याज दर  3.10%

 

सावधि निक्षेप खाता ब्याज दरें

1 वर्ष की ब्याज दर 5.40%
3 वर्ष से अधिक की ब्याज दर 5.45%
5 वर्ष से अधिक तथा 10 वर्ष तक 5.50%

वरिष्ठ नागरिक हेतु ब्याज दरें

1 वर्ष की ब्याज दर 5.90%
3 वर्ष से अधिक की ब्याज दर 5.95%
5 वर्ष से अधिक तथा 10 वर्ष तक 6.00%

 

कृषि ऋण विभाग की ब्याज दरें

नाबार्ड एवं यूपी कोऑपरेटिव बैंक के मध्य ब्याज दरें 4.50%

यूपी कोऑपरेटिव बैंक एवं जिला सहकारी बैंक के मध्य 5.35%

जिला सहकारी बैंक एवं टैक्स के मध्य 7.70%

बचत खाते की ब्याज दर 3.10%

 

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक नेट बैंकिंग : 

 

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंकNet Banking को कैसे शुरू करे

 

  • त्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक Net Banking के होमपेज ऑनलाइन उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक डॉट कॉम पर जाएं
  • इसके बाद न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन एक्टिवेशन पर क्लिक करें
  • अकाउंट नंबर सीआईएफ नंबर ब्रांच कोड देश रजिस्टर मोबाइल नंबर जरूरी एसिडिटी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा

 

 

 

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की प्रमुख शाखाएँ :

 

 

विधानसभा मार्ग शाखा,
14, विधानसभा मार्ग, लखनऊ।
UPCB0000002

0522-2629257

आलमबाग शाखा,
सिंगार नगर रोड, आलमबाग, लखनऊ।
UPCB0000003

0522-2456410

अलीगंज शाखा,
सी-46,सेक्टर – जी,अलीगंज, लखनऊ।
UPCB0000004

0522-2321431

अमीनाबाद शाखा,
173/33,बी.एन. वर्मा रोड,अमीनाबाद, लखनऊ।
UPCB0000005

0522-2615346

 

 

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक हेल्पलाइन नंबर : 

 

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की मुख्या शाखा से संपर्क करने के लिए आप इस पते पर संपर्क कर सकते है।

सहकारी किसान भवन,
2, महात्मा गांधी मार्ग,
लखनऊ।
फोन: 2223806, 2623740, 2624972, 2611522, 2614007, 4151200
ईमेल: info@upcbl.in
फैक्स: 0522-2629284

 

 

उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक सरकारी है या प्राइवेट:

उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0, भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की द्वितीय अनुसूची में सूचीबद्ध हैअर्थात् यह एक अनुसूचित बैंक है तथा सहकारी संस्था के रुप में उ0प्र0 सहकारी समिति अधिनियम 1965 एवं उ0प्र0 सहकारी समिति नियमावली 1968 तथा बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के अधीन बैंकिंग के रुप में विनियमित होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *