होम लोन (Home loan) लेने में आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Spread the love

Gold loan क्या है :-जब आप एक विशेष राशि के बदले मे अपना  Sona  बैंक को सौपते हैं तो उसे गोल्ड लोन कहां जाता है|

इन बैको मे सबसे  सस्ता है गोल्ड लोन , इसलिए दूसरे लोन से है ये  बेहतर आप्शन

 

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गोल्ड लोन क्या है और गोल्ड लोन पर ब्याज दर कितना लगेगा और गोल्ड लोन कैसे लें और गोल्ड लोन ही क्यों बेहतर है दोस्तों गोल्ड लोन लेने के लिए जब हम अपनी एक विशेष राशि के बदले अपना सोना घर में रखा हुआ बैंक को सोते हैं तो उसको गोल्ड लोन कहा जाता है अगर आपके घर पर रखा हुआ सोना और आप पैसों की जरूरत है तो आप अपने सोने को बैंक में रखकर आप लोन ले सकते हैं और हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप गोल्ड लोन की रेट क्या है और आप कितना गोल्ड लोन ले सकते हैं|

 

Gold Loan Interest Rates: अगर आप गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि अलग-अलग बैंकों में अभी गोल्ड लोन ब्याज के क्या रेट हैं और गोल्ड लोन किस तरह से आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा.

अगर आपके घर पर सोना रखा हुआ है तो और आपको पैसे की जरूरत है तो आप आपके लिए गोल्ड लोन अच्छा जरिया हो सकता है गोल्ड लोन के जरिए आप कम समय के लिए भी लोन ले सकते हैं और इसे जरूरत ना होने पर बंद भी करवा सकते हैं वही अगर गोल्ड लोन ब्याज की दरें की बात करें तो अन्य लोन के मुकाबले आसान और सस्ता है अगर आप भी गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो आपको हम बताते हैं कि आप किस तरह से लोन ले सकते हैं और आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा

 

 

साथ ही हम आपको बताएंगे कि किन-किन मायनों में गोल्ड लोन आपके लिए सस्ता ऑप्शन हो सकता है इसे बेहतर जरिया क्यों माना जाता है इनके बारे में आप भी हैरान रह जाएंगे•

क्या होता है गोल्ड लोन

 

इस लोन में आपको अपना सोना को बैंक में जमा करना होता है और आपको बैंक वाले गोल्ड की रेट के हिसाब से आपको लोन देते हैं सोने के बदले लोन के लिए कागजी कार्रवाई और लोनो के मुकाबले काफी कम होते हैं दूसरी तरह के लोन के मुकाबले गोल्ड लोन पर ब्याज दर कम देनी होती  है आपको जो लोन मिलेगा उसकी राशि सोने की शुद्धता और बाजार वैल्यू पर आधारित होती है और 18 कैरेट या उससे ज्यादा शुद्धता की ज्वेलरी पर लोन मिलता है आपको बता दें कि लोन का कैलकुलेशन प्रति ग्राम सोने के हिसाब से होता है गोल्ड लोन के लिए किसी क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं पड़ती है लोन रकम के इस्तेमाल का उद्देश्य बताने की जरूरत नहीं पड़ती है

 

 

कितना ले सकते हैं लोन

गोल्ड लोन में आपके सोने के हिसाब से 10 हजार से लेकर 1  करोड़ तक का लोन ले सकते हैं.. इसमें आप अपने सोने के 75  फीसदी हिस्से के दाम का लोन प्राप्त कर सकते हैं इसमें 22 कैरेट के गोल्ड के आधार पर लोन अमाउंट की गणना की जाती है अगर कम कैरेट का सोना होता है तो उसके हिसाब से लोन अमाउंट बैंक वाले तय करते हैं जैसे मान लीजिए कि आपके पास 1 लाख रुपये का सोना है तो ₹75 हजार रुपये तक काआपको लोन बैंक से मिल सकता है.

 

 

 

कितना है लोन का ब्याज?

मनी 9 की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब एंड सिंध बैंक में 7 फ़ीसदी, केनरा बैंक में 7.35 फीसदी इंडियन बैंक में 7.50 फीसदी, यूनियन बैंक में 8.20 फीसदी बैंक ऑफ इंडिया में 8.45 फ़ीसदी, पंजाब नेशनल बैंक में 8. 75 फीसदी ब्याज के हिसाब से लोन वापस करना होता है.

 

 

गोल्ड लोन क्यों है बेहतर

गोल्ड लोन लेकर कोई ग्राहक कर्ज के जाल में उस प्रकार से नहीं फंसते  है जिस तरह किसी अनसिक्योर्ड लोन मे. साथ ही इसमें जब आपके पास पैसे का इंतजाम हो जाए तो तब आप गोल्ड लोन को बंद करवा सकते हैं इसमें आपको फिर सिर्फ ब्याज देना होता है और फिर आप पैसे जमा करवाकर अपना सोना वापस अपने पास ले सकते हैं इसमें आपका सोना सुरक्षित भी रहता है.

 

 

गोल्ड लोन के लिए योग्यता

जो कोई भी 18 वर्ष से अधिक आयु का है और उसकी आय का एक स्थिर स्रोत है, वह गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है। अधिकतम आयु 70 वर्ष तक के आवेदक भी योग्य हैं।

 

गोल्ड लोन ब्याज दर

विभिन्न योजनाओं में गोल्ड लोन की ब्याज दर निम्नलिखित है:

गोल्ड लोन योजनाएं वर्ष MCLR स्प्रैड प्रभावी ब्याज दर
गोल्ड लोन (सभी प्रकार) 7.00% 0.50% प्रति वर्ष 7.50%

 

गोल्ड लोन EMI कैलकुलेटर

आप अपने गोल्ड लोन की ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करके भी उस राशि को जानने के लिए कर सकते हैं जिसका आपको हर महीने पूरे लोन अवधि में भुगतान करना होगा। अपने गोल्ड लोन की EMI को पहले से जान लेने से आपको अपने फाइनेंस की योजना पहले से बनाने और डिफ़ॉल्ट की संभावना को कम करने में मदद मिलेगी।

गोल्ड लोन कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए, निम्नलिखित तरीके का पालन करें:

गोल्ड लोन EMI कैलकुलेटर पर जाए
लोन राशि, ब्याज दर और लोन अवधि को दर्ज करें
एक बार जब आप जानकारी दर्ज कर लेते हैं, तो आपको स्क्रीन के दाईं ओर EMI राशि दिखाई देगी
EMI कैलकुलेटर यह निर्धारित करने में  मदद करता है किऔर कौन सा गोल्ड लोन ऑफर आपके लिए सबसे अच्छा होगा। इसे बिना लागत के कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

गोल्ड लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

आवेदन के समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म होना चाहिए
2 पासपोर्ट साइज़ का फोटो
पहचान और पता स्थापित करने के लिए आवेदक का केवाईसी दस्तावेज
आय प्रमाण
अनपढ़ आवेदकों के मामले में गवाह होना चाहिए

 

 

Other Useful links 

पर्सनल लोन 

कार लोन 

 

FAQs 

प्रश्न. गोल्ड लोन एप्लिकेशन प्रोसेस होने में कितना समय लगेगा ?

उत्तर: वजन और शुद्धता की जांच के बाद आप अपने गोल्ड लोन की त्वरित प्रोसेसिंग की उम्मीद को कर सकते हैं।

 

प्रश्न.SBI से गोल्ड लोन लेते समय मुझे कौन-कौन शुल्क देने होंगे?
उत्तर: आपको प्रोसेसिंग फीस और गोल्ड एप्रिसर की फीस देनी होगी। अन्य शुल्क, यदि कोई हो, आवेदन के समय साझा किया जाएगा।

 

प्रश्न.SBI से गोल्ड लोन लेते समय मुझे क्या क्या शुल्क देने होंगे?
उत्तर: आपको प्रोसेसिंग फीस और गोल्ड एप्रिसर की फीस देनी होगी। अन्य शुल्क, यदि कोई हो, आवेदन के समय साझा किया जाएगा।

 

प्रश्न.क्या मुझे डिस्बर्सल के समय कोई एक्नॉलेजमेंट लेटर भी मिलेगा  ?
उत्तर: हाँ, आपको सोने के आभूषणों की संख्या, उनके वजन, शुद्धता और अन्य जानकारी का संकेत करने वाला एक डिलीवरी लेटर भी मिलेगा।और इन दस्तावेज़ों को सुरक्षित रूप से इकठा करें क्योंकि खाता बंद होने के समय इन सब चीजों की आवश्यकता होगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *